{"_id":"695fa7103f6bdc7f8d0f665d","slug":"wife-committed-suicide-after-being-hurt-by-her-husband-extramarital-affair-in-korba-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमिका बनाती थी तलाक का दबाव!: पति के प्रेम प्रसंग से परेशान थी पत्नी, आहत रत्ना ने उठाया खौफनाक कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमिका बनाती थी तलाक का दबाव!: पति के प्रेम प्रसंग से परेशान थी पत्नी, आहत रत्ना ने उठाया खौफनाक कदम
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर निवासी 26 वर्षीय रानी रत्नाकर की शादी जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी निवासी 27 वर्षीय दयाल रत्नाकर से चार साल पहले हुई थी। विवाह के बाद से वे कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरीदफाई में रह रहे थे।
रत्ना ने की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर निवासी 26 वर्षीय रानी रत्नाकर की शादी जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी निवासी 27 वर्षीय दयाल रत्नाकर से चार साल पहले हुई थी। विवाह के बाद से वे कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरीदफाई में रह रहे थे। रानी और दयाल के एक ढाई साल की बेटी और चार माह का दुधमुंहा बच्चा है। दयाल रत्नाकर गैरेज में काम करता है।
Trending Videos
विवाहेतर संबंध और बढ़ता विवाद
शादी के बाद भी दयाल रत्नाकर का उसकी पूर्व प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग जारी था और दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। घर में एक ही मोबाइल होने के कारण रानी को दयाल के इस संबंध की भनक लग गई। इसके बाद से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना का दिन और दुखद अंत
बुधवार को जब रानी मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी, तब दयाल घर लौटा और मोबाइल मांगा। रानी के मना करने पर दयाल ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे गुस्सा होकर रानी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। दयाल कहीं बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि रानी लोहे की एंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजनों ने तत्काल उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच जारी
दयाल रत्नाकर ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका उस पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी, जिसके कारण उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था। वहीं, रानी रत्नाकर के भाई शिव कुमार ने आरोप लगाया कि जीजा के विवाहेतर संबंध के कारण उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। घटना से एक दिन पहले रानी ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया। उन्होंने दयाल रत्नाकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कार्यपालिक दंडाधिकारी ने मृतका के परिजनों और युवक का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।