{"_id":"6960e6deeac85d24f40a57d3","slug":"filming-of-the-movie-khadan-underway-in-the-valleys-of-the-coal-belt-in-korba-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: कोयलांचल की वादियों में ‘खदान’ फिल्म की शूटिंग, आदिवासी जीवन और संस्कृति को दर्शाने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: कोयलांचल की वादियों में ‘खदान’ फिल्म की शूटिंग, आदिवासी जीवन और संस्कृति को दर्शाने का प्रयास
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 09 Jan 2026 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में गेवरा दीपका कोयला खदान से प्रभावित आदिवासियों के जीवन, उनकी संस्कृति और संघर्षों को बड़े पर्दे पर उतारने वाली फिल्म ‘खदान’ की शूटिंग इन दिनों कोरबा जिले के मांगामार पंचायत के मानिकपुर डैम के आसपास जारी है।
‘खदान’ फिल्म की शूटिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में गेवरा दीपका कोयला खदान से प्रभावित आदिवासियों के जीवन, उनकी संस्कृति और संघर्षों को बड़े पर्दे पर उतारने वाली फिल्म ‘खदान’ की शूटिंग इन दिनों कोरबा जिले के मांगामार पंचायत के मानिकपुर डैम के आसपास जारी है। यह फिल्म आदिवासी प्रेम कहानी पर आधारित एक बड़ी बजट की प्रस्तुति है, जिसकी शूटिंग कोरबा की प्राकृतिक सुंदरता के बीच की जा रही है।
Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी भाषा को पहचान दिलाने का सपना
फिल्म के निर्देशक विश्वेश शेरावत, जिनका बचपन छत्तीसगढ़ में बीता है, ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। उन्होंने कहा कि उनकी पहली कहानी हमेशा अपने घर और अपनी मिट्टी की होती है। उनके निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 2027 में छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। लगभग ढाई करोड़ रुपये के बजट पर तैयार हो रही ‘खदान’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलाकारों का संगम और मार्मिक चित्रण
फिल्म में आदिवासी समाज के जीवन संघर्ष, प्रेम और संस्कृति को बेहद मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है। इसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार अभिनय कर रहे हैं, जिनमें ऑस्कर नॉमिनेटेड कलाकार ओंकार दास मानिकपुरी, ‘फुलेरा पंचायत’ फेम चंदन राय, तन्मय धनमिया, छाया कदम, मेघा माथुर और अभिमन्यु कालरा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। ये कलाकार छत्तीसगढ़ी आदिवासी पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी के माध्यम से दर्शकों को रूबरू कराएंगे।
सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर पहुंचाने का प्रयास
निर्देशक शेरावत का मानना है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोकजीवन और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान दिलाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि उनकी पिछली शॉर्ट फिल्मों को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि तनवीर अहमद ने बताया कि फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि यह कोयला खदान से प्रभावित लोगों की वास्तविक कहानी पर आधारित है।