{"_id":"6960ee899c02e4c09d0db8d2","slug":"forest-department-action-creates-panic-among-smugglers-raids-conducted-at-several-locations-lakhs-worth-of-tim-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: वन विभाग की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप, कई ठिकानों पर दी दबिश, लाखों की लकड़ी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: वन विभाग की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप, कई ठिकानों पर दी दबिश, लाखों की लकड़ी बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में वन विभाग की टीम ने गढ़कटरा क्षेत्र में तीन ग्रामीणों के ठिकानों पर दबिश देकर लाखों रुपये की बीजा और साल प्रजाति की लकड़ी बरामद की है। इस कार्रवाई में 161 नग चिरान और 4 नग लट्ठे जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में वन विभाग की टीम ने गढ़कटरा क्षेत्र में तीन ग्रामीणों के ठिकानों पर दबिश देकर लाखों रुपये की बीजा और साल प्रजाति की लकड़ी बरामद की है। इस कार्रवाई में 161 नग चिरान और 4 नग लट्ठे जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने संबंधित ग्रामीणों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव के निर्देश पर की गई, जिन्होंने रेंज अफसरों को लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। उनके निर्देशों के अनुपालन में, एसडीओ आशीष खेलबार और सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारियों ने अभियान चलाया। बालको वन परिक्षेत्राधिकारी जयंत सरकार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गढ़कटरा में तीन ग्रामीण भारी मात्रा में लकड़ी का चिरान तैयार कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन स्थानों से हुई बरामदगी
सूचना मिलने पर, डीएफओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ खेलवार के मार्गदर्शन में रेंजर जयंत सरकार और पसरखेत रेंजर देवदत्त खांडे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की। सर्च वारंट के आधार पर टीम ने गढ़कटरा गांव में दबिश दी और तीन ग्रामीणों के घरों की तलाशी ली। हरियर सिंह के घर से 46 नग, रामसाय के घर से 58 नग चिरान और 4 नग लट्ठा, तथा आनंद सिंह के घर से 53 नग चिरान बरामद हुआ। कुल 3.37 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई।
तस्करों में मचा हड़कंप
इस बड़ी बरामदगी से वनांचल क्षेत्र में लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था और लकड़ी को आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा था। वन विभाग ने पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। यह कार्रवाई वन संपदा की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।