{"_id":"695cda15482736accc03ee7a","slug":"kidnapper-of-minor-girl-in-korba-was-released-after-receiving-10-000-rupees-and-goat-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रिश्वत का अनोखा मामला: 10 हजार और एक बकरे में नाबालिग के अपहर्ता को छोड़ा, पीड़िता ने किया चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिश्वत का अनोखा मामला: 10 हजार और एक बकरे में नाबालिग के अपहर्ता को छोड़ा, पीड़िता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 06 Jan 2026 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में दस हजार रुपये और एक बकरे के लिए नाबालिग के अपहर्ता को छोड़ने का पुलिस पर आरोप लगा है। घर पहुंचने के आधे घंटे बाद पीड़िता बिना बताए चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद कटघोरा एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया गया है।
अपहर्ता को छोड़ने का पुलिस पर आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पसान थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। परिवार ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है। शिकायत पत्र के मुताबिक परिवार की नाबालिग बेटी 26 नवंबर को साप्ताहिक बाजार जाने के नाम पर निकली, फिर लापता हो गई।
Trending Videos
परिजनों ने पतासाजी की तो शनि नामक युवक के साथ अंतिम बार देखे जाने की जानकारी हाथ लगी। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना पहुंचकर की। पुलिस ने नामजद के बजाय नाबालिग के अपहरण के मामले मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया। पसान थाने से फोन कर 2 जनवरी को पीड़ित परिवार को बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब पीड़ित थाने पहुंचे तो दस्तावेज में दस्तखत कराते हुए बयान दर्ज कराने कटघोरा न्यायालय चलने की बात कही गई। परिजन वाहन में जाकर बैठ गए। उनके बाद नाबालिग भी वाहन में बैठी तो परिजनों को उसके मिल जाने की जानकारी हुई। किसी कारणवश कोर्ट में बयान दर्ज नही हो सका। पुलिस कर्मियों ने नाबालिग के साथ परिजनों को घर लौट जाने की सलाह दी। घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने जो जानकारी दी, उसने परिजनों को भी चौंका दिया।
उसने परिजनों को बताया कि शनि से एसआई कुर्रे व आरक्षक मधुकर ने दस हजार रूपए लिया है। उन्होंने शनि से बकरे की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि वह बयान दर्ज कराने के बाद शनि के साथ जा सकती है। यह बात नाबालिग के दिमाग में घर कर गई। वह करीब आधे घंटे बाद ही परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई,
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख है कि पसान थाना के एक एसआई कुर्रे और आरक्षक मधुकर द्वारा आरोपी युवक से 10,000 रुपये नकद लिए और एक बकरे की मांग की गई। परिजनों का कहना है कि बयान दर्ज कराने और मामले को रफा-दफा करने के लिए यह सौदेबाजी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में नाबालिग के पिता के द्वारा शिकायत की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया गया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।