{"_id":"694b7b3f81fb1d1a4704f0f3","slug":"kusum-sahu-from-korba-delivered-an-excellent-performance-at-the-south-asian-round-shot-ball-championship-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: दक्षिण एशियाई गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत का परचम, कोरबा की बेटी कुसुम साहू ने किया नाम रोशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: दक्षिण एशियाई गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत का परचम, कोरबा की बेटी कुसुम साहू ने किया नाम रोशन
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:03 AM IST
सार
कुसुम की इस अंतरराष्ट्रीय सफलता पर उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। माता-पिता ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
दक्षिण एशियाई गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के पोखरा शहर में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित प्रथम साउथ एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस शानदार उपलब्धि में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की बेटी कुसुम साहू का योगदान बेहद गौरवपूर्ण रहा, जिससे पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।
Trending Videos
कोरबा की पुरानी बस्ती, भंडारी चौक निवासी कुसुम साहू, पिता संपत लाला साहू (पेशे से ट्रक चालक) और माता धनलक्ष्मी साहू की बेटी हैं। कुसुम की इस अंतरराष्ट्रीय सफलता पर उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। माता-पिता ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुसुम साहू ने बताया कि इसमें कई देशो के टीम और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ की टीम में वह भी शामिल थी, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। इसके लिए वह पिछले कई वर्षों से मेहनत करते आ रही हैं और इस गेम में आगे और खेलना चाहती हैं ताकि वह भारत और छत्तीसगढ़ समेत कोरबा का नाम और रोशन कर सके।
इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किए।
इस ऐतिहासिक जीत की खास बात यह रही कि भारतीय टीमों के मार्गदर्शन और नेतृत्व की जिम्मेदारी हरियाणा की खेल नगरी भिवानी के प्रशिक्षकों के हाथों में रही। परमवीर सिवाच (गांव मित्ताथल) ने पुरुष टीम को कोचिंग दी, विवेक कुमार (गांव खरक) महिला टीम के मुख्य कोच रहे, टीम का नेतृत्व अमित कौशिक (गांव उमरावत) ने किया।