{"_id":"696669957c5428973502a8a1","slug":"rudra-super-11-becomes-champion-in-deepka-premier-league-in-korba-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: दीपका प्रीमियर लीग का भव्य समापन, रुद्र सुपर-11 बनी चैंपियन; नगर पालिका अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: दीपका प्रीमियर लीग का भव्य समापन, रुद्र सुपर-11 बनी चैंपियन; नगर पालिका अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 13 Jan 2026 09:19 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में दीपका श्रमवीर मैदान प्रगति नगर में दीपका प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत रहे। फाइनल मैच में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी पहुंचे।
दीपका प्रीमियर लीग का भव्य समापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में दीपका श्रमवीर मैदान प्रगति नगर में आयोजित दीपका प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन पिछले कई दिनों से चल रहा था जो रोमांच भरा था।
Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत रहे। मंच पर खेल प्रेमी समाजसेवी विपिन मलिक, तनवीर अहमद, टूर्नामेंट संरक्षक रोहित राठौर, अरुणीश तिवारी, अविनाश यादव, अविनाश सिंह, आकाश सिंह, आलोक सिंह पैरेडा, आनंद राठौर और सोनू पांडे, परमेश्वर साहू, सुजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे। फाइनल मैच को देखने कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी कुछ देर के लिए उपस्थित थे, उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजपूत ने कहा कि जीतने वाली टीम को बधाई, लेकिन हारने वाली टीम को और अधिक बधाई, क्योंकि वही अगली बार दुगने उत्साह से जीतने उतरती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में शिक्षा और विकास का अच्छा वातावरण बनाया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।
मंच में खेल प्रेमी विपिन समाजसेवी मलिक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच देते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तनवीर अहमद ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन समिति प्रशंसा की पात्र है और हारने वाली टीमों को निराश नहीं होना चाहिए। वहीं संरक्षक रोहित राठौर ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी नगर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
फाइनल मुकाबला रुद्र सुपर-11 और आकाश वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रुद्र सुपर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से डेसमंड डगलस ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 66 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। डेसमंड ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 356 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया।