सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Second incident of theft in 24 hours in Civil Line police station area of Korba

Korba Crime: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 24 घंटे में चोरी की दूसरी वारदा, पूर्व खेल अधिकारी के घर हुई चोरी

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 17 Aug 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शराब दुकान में चोरी के बाद  24 घंटे में चोरी की दूसरी घटना सामने आई है। जहां घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Second incident of theft in 24 hours in Civil Line police station area of Korba
Korba crime - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शराब दुकान में चोरी के बाद  24 घंटे में चोरी की दूसरी घटना सामने आई है। जहां घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत सुभाष चौक से महज कुछ ही दूरी पर एमआईजी 53 फेस 2 आरपी में घटना सामने आई है। कमला नेहरू महाविद्यालय के पूर्व खेल  धिकारी एसके शर्मा के घर चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की। इसके अलावा आंगन में खड़ी एक कार को चोर लेकर भागे हैं।

loader
Trending Videos


पूर्व खेल अधिकारी के घर को चोरों ने दूसरी बार अपना निशाना बना है। इससे पहले भी यहां चोरी की घटना हुई थी। तब भी चोरों ने ताला तोड़ा था और सामान लेकर नहीं गए थे। यह दूसरी बार चोरी की घटना सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि पड़ोसियों की नजर घर पर पड़ी घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना तत्काल 112 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची। जांच कार्रवाई शुरू की मकान मालिक को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी गई। उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह त्यौहार में हैदराबाद अपने गृहग्राम आया हुआ है। जहां वापस लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि घर के अंदर रखे क्या-क्या सामान कर ले भागे हैं। वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही मकान मालिक हैदराबाद से कोरबा के लिए रवाना हो गया है। जहां आने के बाद ही कितने की चोरी हुई है इसका पता चल सकेगा।

सुभाष चौक से कुछ दूरी पर मकान है। पुलिस भी चौक पर तैनात रहती है। इससे स्थानीय लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग पर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना मे पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुमन पोया ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed