{"_id":"69537b8c7cda81cb2f009081","slug":"strict-measures-will-be-in-place-on-new-year-eve-in-korba-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सावधान! न्यू ईयर पर रहेगी सख्ती: हुड़दंग करने वालो की खैर नहीं, पिकनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाई, टीम रहेगी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सावधान! न्यू ईयर पर रहेगी सख्ती: हुड़दंग करने वालो की खैर नहीं, पिकनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाई, टीम रहेगी तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में इस बार न्यू ईयर के जश्न पर सख्ती रहेगी। पिकनिक स्थलों पर गश्त बढ़ा दी गई है तो वहीं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते पुलिस टीम को तैनात किया जाएगा।
पिकनिक स्थलों पर हो रही गश्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष के मद्देनजर और जनसामान्य को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए कोरबा पुलिस ने पूरे जिले में तैयारियां की हैं। जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त एवं चौकसी बढ़ा दी गई है।
Trending Videos
कोरबा पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों का उत्सव सुरक्षित, व्यवस्थित और कानून के दायरे में रहकर मनाया जाए। टीमें जिले के हर लोकप्रिय पिकनिक स्थल और अन्य मनोरंजन क्षेत्रों पर लगातार गश्त और निगरानी कर रही हैं। शराब पीकर वाहन चलाना, अत्यधिक तेज आवाज में संगीत बजाना, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील आचरण या किसी भी प्रकार की कानून-विरोधी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई तत्काल की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अभियान के तहत पुलिस दल ट्रैफिक नियमों की पालना, नशे में गाड़ी चलाना, ध्वनि प्रदूषण रोकथाम और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। चलती हुई गाड़ियों की रैंडम चेकिंग भी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे नववर्ष का आनंद जिम्मेदारी के साथ लें। सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें और कानून का सम्मान करें। किसी भी आपात स्थिति या शिकायत के लिए नागरिक पुलिस नियंत्रण कक्ष या स्थानीय थाने से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट सतरेंगा, झोराघाट, परसखोला, बुका, बांगोडेम, रजगामार, केंदई, कॉफी प्वाइंट के अलावा छोटे बड़े सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल तैनात रहेगी और लगातार गस्त करते रहेगी। वहीं शहर के मुख्य चौराहा निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी चौक, बुधवारी जैन चौक, सीएसईबी चौक, टीपी नगर चौक,सुनालिया चौक, सीतामढ़ी चौक और गौ माता चौक इन जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा संबंधित थाना चौकी की पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त करेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि नववर्ष की तैयारी को देखते हुए संबंधित थाना चौकी के प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि लगातार वह अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखें। वहीं किसी तरह का कोई हुडदंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। 112 को भी सूचना दे सकते हैं. जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।