{"_id":"6952a3f933e340144d0b7c87","slug":"three-more-accused-arrested-in-coal-scam-case-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: कोयला अफरा-तफरी मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 हो चुके हैं अरेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: कोयला अफरा-तफरी मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 हो चुके हैं अरेस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपियों में एक सुपरवाइजर, दूसरा पेट्रोलिंग टीम का कर्मी और तीसरा जीपीएस रिमूव करने वाला एक्सपर्ट है। आरोपियों के खिलाफ कोयले की हेराफेरी के साथ तकनीक से छेड़छाड़ करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गेवरा खदान से अदाणी पावर प्लांट के लिए ट्रेलर में जयरामनगर साइडिंग भेजे गए कोयले की अफरा-तफरी के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपी गिरफ्तारी किए हैं। जिनमें सूरज खांडे, जगदेव भास्कर व राहुल वस्त्रकार शामिल हैं।
Trending Videos
आरोपियों में एक सुपरवाइजर, दूसरा पेट्रोलिंग टीम का कर्मी और तीसरा जीपीएस रिमूव करने वाला एक्सपर्ट है। आरोपियों के खिलाफ कोयले की हेराफेरी के साथ तकनीक से छेड़छाड़ करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अलग-अलग तिथि में मामले से जुड़े 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस तरह अब मामले में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो
विज्ञापन
विज्ञापन
चुकी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जयरामनगर साइडिंग पर कोयला डंप करने के बजाए सिर्फ टीपी जमा करके कोयला दूसरे जगह खपाया जाता था। अब तक करीब पौने छह लाख रुपये कीमत का 365 टन कोयला अफरा-तफरी का पता चला है। मामले में छह ट्रेलर भी जब्त हो चुके हैं। पुलिस की जांच जारी है, जैसे-जैसे संलिप्तता का पता चल रहा है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कंपनी के द्वारा शिकायत की गई थी, जहां इस मामले में जांच के दौरान पहले भी आरोपियों को गिरफ्तारी की जा चुकी है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
बताया जा रहा है कि 335 टन कोयला कीमत 576000 और अपराध में शामिल छह नग ट्रेलर जब्त किया गया था। साथ ही मामले में आरोपी (1) लक्ष्मण कुमार 25 वर्ष पता मस्तूरी जिला बिलासपुर, (2) तुषार खंडे 24 वर्ष पता परसदा थाना सकरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़), (3) गोपी किशन सोनझरी (22 वर्ष) पता खमरिया, बिलासपुर, (4) दुर्गेश कुमार साहू 22 वर्ष पता धतूरा कोरबी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा, (5) अतीक मेमन 26 वर्ष पता हाथी बाजार थाना, पहले पकड़े गए थे। मामला प्रकाश में आने के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस भी इस मामले में जांच में जुटी हुई है, बताया जा रहा है कि इस मामले में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है।