{"_id":"682d70751c9e44ba1308a14a","slug":"three-bike-riders-beat-up-a-policeman-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba Crime: पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने की जमकर मारपीट, आरोपियों की तलाश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba Crime: पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने की जमकर मारपीट, आरोपियों की तलाश शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 21 May 2025 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर आईटीआई चौक के पास एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की है। मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो मारपीट में बदल गया।

Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर आईटीआई चौक के पास एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की है। मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। मारपीट में उन्हें चोंटे आई हैं। पुलिसकर्मी की शिकायत तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस से की। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी संजय लहरे (36) बाइक में सवार होकर अपने काम से कहीं जा रहे थे। एक बाइक पर सवार तीन लोगों के साथ उसकी पहले मामूली सी बात को लेकर बहस हुई, बहस इतनी बढ़ गई कि आरक्षक संजय लहरे की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान राहगीरों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिसकर्मी संजय लहरों की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।