{"_id":"694581c32587092bba0ce45e","slug":"villagers-attacked-excise-team-in-korba-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आबकारी अफसर को ढाई घंटे बंधक बनाया: टीम पर ग्रामीणों का हमला, मुखबीर और चालक को पीटा; गाड़ी में तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आबकारी अफसर को ढाई घंटे बंधक बनाया: टीम पर ग्रामीणों का हमला, मुखबीर और चालक को पीटा; गाड़ी में तोड़फोड़
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:21 PM IST
सार
कोरबा में अवैध शराब कार्रवाई के लिए पहुंची आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ढाई घंटे बंधक बनाया। मुखबीर प्रमोद देवांगन और चालक की जमकर पिटाई की गई। स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ हुई।
विज्ञापन
आबकारी टीम पर ग्रामीणों का हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम प्रभारी को बंधक बनाया और मुखबिर तथा चालक की पिटाई की। घटना के दौरान स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम को छुड़ाया और शिकायत पर कार्रवाई शुरू की।
पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है, जहं आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया और मौके पर हड़कंप पहुंच गया। स्कॉर्पियो वाहन में आबकारी विभाग की टीम नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में दो वर्दीधारी, एक मुखबिर और चालक थे। जहां गांव में कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित किसी तरह टीम वहां से भगाने का प्रयास कर रही थी।
बताया जा रहा है कि टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके बाद मुखबीर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन की जमकर पिटाई की गई। वहीं स्कॉर्पियों वाहन के चालक को भी ग्रामीण ने जमकर पीटा। लेकिन बाकी स्टाफ किसी तरह वहां से भागने में सफल हुए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों से की।
वहीं 112 को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश बहुत ज्यादा था। 112 को भी उल्टे वापस जाना पड़ा तब उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला और सभी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इसकी शिकायत की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण मुखबिर प्रमोद देवांगन के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। उनका आरोप है कि प्रमोद मुखबिरी कर कार्यवाही करवाता है। वहीं लोगों से अवैध वसूली भी करता है। इससे ग्रामीण आक्रोशित थे और उसकी जमकर पिटाई की गई। बता जा रहा है की मारपीट की घटना में आबकारी विभाग के वहां में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है जहां पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली, जहां अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से जा कर करें। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मारपीट की शिकायत आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही है, जहां शिकायत मिलने के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।
Trending Videos
पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है, जहं आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया और मौके पर हड़कंप पहुंच गया। स्कॉर्पियो वाहन में आबकारी विभाग की टीम नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में दो वर्दीधारी, एक मुखबिर और चालक थे। जहां गांव में कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित किसी तरह टीम वहां से भगाने का प्रयास कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके बाद मुखबीर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन की जमकर पिटाई की गई। वहीं स्कॉर्पियों वाहन के चालक को भी ग्रामीण ने जमकर पीटा। लेकिन बाकी स्टाफ किसी तरह वहां से भागने में सफल हुए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों से की।
वहीं 112 को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश बहुत ज्यादा था। 112 को भी उल्टे वापस जाना पड़ा तब उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला और सभी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इसकी शिकायत की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण मुखबिर प्रमोद देवांगन के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। उनका आरोप है कि प्रमोद मुखबिरी कर कार्यवाही करवाता है। वहीं लोगों से अवैध वसूली भी करता है। इससे ग्रामीण आक्रोशित थे और उसकी जमकर पिटाई की गई। बता जा रहा है की मारपीट की घटना में आबकारी विभाग के वहां में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है जहां पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली, जहां अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से जा कर करें। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मारपीट की शिकायत आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही है, जहां शिकायत मिलने के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।