{"_id":"6943ca3f70f6285057064939","slug":"rat-started-a-fire-in-the-house-a-gas-cylinder-in-the-kitchen-exploded-everything-was-reduced-to-ashes-causin-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"चूहे ने घर में लगाई आग! किचन में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फटा, सारा सामान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चूहे ने घर में लगाई आग! किचन में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फटा, सारा सामान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 18 Dec 2025 03:32 PM IST
सार
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर सब स्टेशन के सामने संतोष केवट के घर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार घर के किचन में आग लगी और गैस सिलेंडर तेज धमाका के साथ फट गया धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग चौंक पड़े। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।
विज्ञापन
जलकर राख हुआ घर का सारा सामान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर सब स्टेशन के सामने संतोष केवट के घर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार घर के किचन में आग लगी और गैस सिलेंडर तेज धमाका के साथ फट गया धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग चौंक पड़े। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।
Trending Videos
घटना में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग सहित घर में रखे पूरा राशन सामान जल कर खाक हो गई घटना की सूचना पा कर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया। वार्ड 11 के पार्षद पति सुजीत राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां जानकारी मिली कि पूरा परिवार कम पर गया हुआ है और घर ताला बंद था इस दौरान आग जल की घटना सामने आई दमकल वाहन किसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंच घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं किचन में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गया था जिसके चलते बड़ी घटना घट सकती थी समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली वही इस आगजनी की घटना पर आसपास के लोग डरे शहर में हुए थे क्योंकि कभी भी गैस सिलेंडर फट सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि घर पर सुबह 9:00 बजे पूजा पाठ करने के बाद वह और उसकी पत्नी कम पर चले गए वहीं बच्चे भी अपने काम पर निकल गए उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि घर में आगजनी की घटना सामने आई है। संभावना जताई जा रही है कि पूजा रूम में जल रहे दिए की बाती को चूहा लेकर गया होगा और आगजनी की घटना सामने आई है।मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों को नुकसान हुआ है घर पर रखें फ्रिज कूलर और किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।