{"_id":"6944dd1b9d78bf279b0e80e7","slug":"an-elephant-trampled-a-villager-to-death-in-korba-district-of-chhattisgarh-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: कोरबा में हाथियों का आतंक... घर में सो रहे ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, 15 दिनों में चार मौतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: कोरबा में हाथियों का आतंक... घर में सो रहे ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, 15 दिनों में चार मौतें
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:35 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथी के हमले में पिछले 15 दिनों में चार लोगों की जान चली गई है, जिनमें से तीन मौतें पिछले 48 घंटों के भीतर हुई हैं। सबसे हालिया घटना आज 19 दिसंबर यानी आज तड़के हुई, जब हाथी ने एक ग्रामीण को उसके घर में घुसकर कुचल डाला। इस भयावह घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, दंतैल हाथी बिलासपुर रेंज में एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल पहुंचा था। वहां उसने 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं की जान ले ली। इसके बाद एक अन्य हाथी ने बालको रेंज में 19 दिसंबर को तड़के करीब 5 बजे ग्राम गौरबोरा में 40 वर्षीय महेन्दा सिंह मंझवार को उस समय कुचल दिया जब वह अपने घर में सो रहे थे। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम गौरबोरा के लोगों का कहना है कि हाथी की गतिविधियों की सूचना वन विभाग को पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। मौतों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों हैं।