{"_id":"695d1ddc5eb0af85620f1cd1","slug":"woman-was-burned-in-a-bonfire-incident-in-korba-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: कोरबा में अलाव से महिला झुलसी, बचाने दौड़े युवक के भी हाथ झुलसे; निजी अस्पताल के लिए रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: कोरबा में अलाव से महिला झुलसी, बचाने दौड़े युवक के भी हाथ झुलसे; निजी अस्पताल के लिए रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 06 Jan 2026 08:06 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के इंदिरा नगर बस्ती में ठंड से राहत ले रही एक महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई। महिला को बचाने वाले युवक जगदीश के भी हाथ झुलस गए। दोनों का निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है।
झुलसी महिला को अस्पताल में किया भर्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रही एक महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। महिला को बचाने के प्रयास में एक युवक भी झुलस गया। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर महिला को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Trending Videos
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर बस्ती में ठंड से राहत पाने के लिए कुछ लोग अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान 38 वर्षीय रूबी देवी भी अलाव के पास पहुंचीं। फूलबाई नामक महिला से बातचीत करते हुए खड़ी थीं कि अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लोगों ने कंबल और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान, जगदीश कुमार नामक युवक ने महिला को जलते हुए देखा और तत्काल कंबल लाकर उस पर डाल दिया। आग बुझाने के प्रयास में उसके हाथ भी झुलस गए। तत्काल दोनों घायलों को शासकीय रानी धनराज कुंवर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, रूबी देवी की हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जगदीश कुमार, रूबी देवी के पति लक्ष्मण कुमार के परिचित हैं, जो हलवाई का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वह तत्काल अस्पताल पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, जिसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में, इस घटना ने अलाव जलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
नगर निगम द्वारा शहर के चौक-चौराहों और थाना चौकियों पर ठंड से राहत के लिए हीटर भी लगाए गए हैं, जिन्हें शाम होते ही चालू कर दिया जाता है। हालांकि, दिन में तापमान मध्यम रहने के बावजूद, शाम और सुबह की सर्द और धुंध भरी हवाओं के कारण ठंड का एहसास बना हुआ है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।