सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Women Launch Campaign to Stop Illegal Liquor Sales

नए साल पर महिलाओं ने खोला मोर्चा: हाथों में डंडे लेकर पहुंचीं महिलाएं तो भागे शराब तस्कर, कलेक्टर से की शिकायत

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार

नए साल के अवसर पर पर्यटन स्थल सतरेंगा में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही अवैध महुआ शराब की बिक्री और उससे जुड़ी अशांति की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सतरेंगा में पर्यटन की शुरुआत के बाद से ही ग्रामीणों ने क्षेत्र में नशाबंदी लागू कर रखी है। 

Women Launch Campaign to Stop Illegal Liquor Sales
महिलाओं ने खोला मोर्चा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल के अवसर पर सतरेंगा में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। पर्यटकों की भीड़ के साथ ही क्षेत्र में अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ की उपलब्धता भी सामने आ रही है। जबकि सतरेंगा में पर्यटन की शुरुआत के बाद इससे उत्पन्न अशांति को देखते हुए ग्रामीणों ने पहले ही नशाबंदी लागू कर रखी है।

Trending Videos


इसके बावजूद कुछ लोग ग्राम के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में छिपकर अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ का निर्माण और बिक्री कर रहे थे। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सतरेंगा की महिला समिति ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला समिति की महिलाएं ग्राम के प्रमुखजनों के साथ आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाथों में डंडे लिए महिलाओं को देखकर अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ बनाने में जुटे लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला समिति ने जंगल में छिपाकर रखी गई भट्टियों और तैयार किये जा रहे अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ को खोज-खोजकर नष्ट किया। महिलाओं ने भट्टी में चढ़ी अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया।

महिला समिति का कहना है कि सतरेंगा एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनता जा रहा है और यहां इसके कारण किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि नशाबंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई के बाद गांव में शांति व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है।

सतरंगा निवासी गोमती बाई ने बताया कि पर्यटन स्थल सतरंगा में काफी लोगों का आना-जाना है। यहां का माहौल खराब होते जा रहा है, जहां ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है। जहां मारपीट और गाली गलौज जैसी घटना सामने आ रही है। इसके शिकायत इससे पहले भी की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसकी कलेक्टर से की गई है।

गायत्री भाई ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे भी शराब के आदि होते जा रहे हैं। पर्यटन स्थल का पूरा माहौल ही बिगड़ रहा है। बाहर से आने वाले लोग भी यहां महुआ दारू खरीद कर पी रहे हैं। इससे यहां का माहौल बिगड़ रहा है।

इस जगह पर रोज हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। कुछ शराब लेकर आते हैं। वहीं कुछ महुआ शराब पीकर यहां का माहौल बिगड़ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने कलेक्टर से शिकायत की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed