{"_id":"6954b215a1eaee6ba505b432","slug":"dog-s-head-was-stuck-in-a-plastic-container-villagers-rescued-it-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: चार दिन से प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा था कुत्ते का सिर, इस तरह निकाला गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: चार दिन से प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा था कुत्ते का सिर, इस तरह निकाला गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:48 AM IST
विज्ञापन
प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा जिले में प्लास्टिक के डिब्बे में कुत्ते का सिर फंसने का मामला सामने आया है। तीन-चार दिनों से प्लास्टिक का डिब्बा एक कुत्ते का सिर फंस गया था। कुत्ते पर लोगों की नजर पड़ी और उसे पकड़ने की कोशिश भी की जा रही थी, लेकिन लोग उसे पकड़ ही नहीं पा रहे थे। कुत्ता इधर-उधर इतना तेज भाग रहा था, जिससे कुत्ते को पकड़ना मुश्किल था।
Trending Videos
लगातार आरसीआरएस टीम रेस्क्यू कुत्ते पर नजर बनाए हुए थी। मंगलवार की देर रात वह मुड़ापार आवास कॉलोनी के पास आराम करते नजर आया और उसे टीम ने पकड़ कर रेस्क्यू् शुरू किया और डिब्बे को कुत्ते के सिर से निकाला गया। तब जा कर कुत्ते ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की माने तो असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है, जो खिलाने के बहाने इस तरह की हरकत को अंजाम दिए होंगे। डिब्बा फंसने के कारण कुत्ता न तो खाना-पीना कर पा रहा था और न ही ढंग से चल पा रहा था। हेलीपैड और अटल आवास क्षेत्र के आसपास घूमता देखा जा रहा था।
आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन हर बार वह भाग जाता था। मंगलवार की शाम टीम के सदस्य अतुल बेला, सोनू शाह और सुमीत ने देर रात कुत्ते की तलाश शुरू की। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ता पीएम आवास के पीछे जंगल में मिला। टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर पीएम आवास के पास लाया और बड़े एहतियात के साथ उसके सिर में फंसा प्लास्टिक का डिब्बा निकाल दिया। डिब्बा निकलते ही कुत्ता तेजी से भाग गया।