{"_id":"6953fb1255ed53e6a3067ab0","slug":"officials-protest-by-putting-black-tape-in-regional-general-manager-office-premises-in-in-korba-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में डॉक्टर से मारपीट का विरोध: अधिकारियों ने काला फीता लगाकर जताया आक्रोश, सुरक्षा की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में डॉक्टर से मारपीट का विरोध: अधिकारियों ने काला फीता लगाकर जताया आक्रोश, सुरक्षा की उठी मांग
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के गेवरा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉक्टर से मारपीट के विरोध में सीएमओएआई अधिकारियों ने काला फीता लगाकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए कोल इंडिया प्रबंधन और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपील की है।
प्रदर्शन करते पदाधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में मंगलवार को सीएमओएआई गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. अर्पण विश्वास के साथ गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आयोजित किया गया। घटना के बाद अधिकारियों में रोष व्याप्त है और सभी ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
Trending Videos
बताया गया कि हरदी बाजार क्षेत्र के एक गांव में डॉ. अर्पण विश्वास स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दे रहे थे, तभी अचानक कुछ उपद्रवी तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। इस निंदनीय घटना की अधिकारियों ने कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे और एकजुटता का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी एल एंड आर विभाग के अधिकारी शिखर सिंह चौहान के साथ इसी तरह की मारपीट की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक जिम्मेदारों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रही घटनाओं के चलते अधिकारी दहशत और असुरक्षा के माहौल में काम करने को मजबूर हैं।
प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा, सम्मान और सुरक्षित कार्यस्थल को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन और छत्तीसगढ़ प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही एक सप्ताह तक काला फीता पहनकर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।