{"_id":"6953f9a2dd8a340d760dc91f","slug":"dead-body-of-woman-found-in-korba-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: किसान के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: किसान के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के कोरकोमा गांव में किसान के खेत से एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला का मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में मंगलवार शाम करीब चार बजे रजगामार चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसान जोगीराम राठिया के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। राहगीरों की नजर शव पर पड़ते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
Trending Videos
दरअसल, किसान जोगीराम राठिया डबल फसल कटाई के बाद खेत की जुताई कर दोबारा फसल बोने की तैयारी कर रहे थे और बोरवेल का पानी डाला हुआ था। इसी दौरान खेत में महिला का शव दिखाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत महिला को पहले कभी गांव या आसपास के क्षेत्र में नहीं देखा गया है। सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है।