{"_id":"6946957b6fcc6ba64a0caeb2","slug":"major-theft-from-fancy-light-godown-in-raipur-revealed-three-accused-including-two-minors-arrested-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur Crime News: रायपुर में फैंसी लाइट गोडाउन से बड़ी चोरी का खुलासा, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur Crime News: रायपुर में फैंसी लाइट गोडाउन से बड़ी चोरी का खुलासा, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:00 PM IST
सार
रायपुर के देवेन्द्र नगर क्षेत्र में फैंसी लाइट के गोडाउन में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ शामिल दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया है।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर के देवेन्द्र नगर क्षेत्र में फैंसी लाइट के गोडाउन में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ शामिल दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई करीब 40 डिब्बा विभिन्न मॉडल की लाइट और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है।
देवेन्द्र नगर क्षेत्र के सुनिता हाइट्स में बेदा डेगो लाइट्स नाम से फैंसी लाइट शोरूम संचालित करने वाले व्यापारी विमल साहेवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13-14 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात उसके सेक्टर-5 स्थित गोडाउन के पहले तल का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर 69 डिब्बा लाइट चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और देवेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोडाउन और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कर्मचारियों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पुलिस को झंडा चौक पंडरी निवासी नागेश साहू के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनके कब्जे से करीब 70 हजार रुपये कीमत की 40 डिब्बा फैंसी लाइट और चोरी में इस्तेमाल की गई मॉडिफाइड ट्रॉली लगी मोटरसाइकिल (सीजी 04 केयू 6485) बरामद कर ली। पुलिस अब प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।
Trending Videos
देवेन्द्र नगर क्षेत्र के सुनिता हाइट्स में बेदा डेगो लाइट्स नाम से फैंसी लाइट शोरूम संचालित करने वाले व्यापारी विमल साहेवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13-14 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात उसके सेक्टर-5 स्थित गोडाउन के पहले तल का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर 69 डिब्बा लाइट चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और देवेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोडाउन और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कर्मचारियों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पुलिस को झंडा चौक पंडरी निवासी नागेश साहू के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनके कब्जे से करीब 70 हजार रुपये कीमत की 40 डिब्बा फैंसी लाइट और चोरी में इस्तेमाल की गई मॉडिफाइड ट्रॉली लगी मोटरसाइकिल (सीजी 04 केयू 6485) बरामद कर ली। पुलिस अब प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।