{"_id":"68386f84e820143f7f078444","slug":"mega-campaign-for-drain-improvement-in-bhatapara-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"नहीं भरेगा पानी: भाटापारा में नाली सुधार का मेगा अभियान, बरसात में जलजमाव से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं भरेगा पानी: भाटापारा में नाली सुधार का मेगा अभियान, बरसात में जलजमाव से मिलेगी राहत
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 29 May 2025 08:00 PM IST
सार
भाटापारा में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में 31 वार्डों में नाली सुधार कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि इससे बरसात में जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
नाली और नाला सुधार कार्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी 31 वार्डों में नाली और नाला सुधार कार्य तेजी से चल रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में शुरू यह अभियान बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
Trending Videos
शहर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में वर्षों से जाम नालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य जोरों पर है। अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, 'यह कार्य न केवल मरम्मत तक सीमित है, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत जल निकासी व्यवस्था तैयार करने का प्रयास है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्य के दौरान कुछ क्षेत्रों में जनता को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन लोग इसे सकारात्मक बदलाव मानकर सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अश्वनी शर्मा का सौम्य व्यवहार और पारदर्शी कार्यशैली उन्हें भरोसा देती है कि यह असुविधा अल्पकालिक है और इसका दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। नगर पालिका के इस प्रयास से उम्मीद है कि आगामी बरसात में भाटापारा की सड़कों पर जलजमाव की समस्या नहीं होगी और शहरवासियों को राहत मिलेगी।