{"_id":"6948d67fe966364c6f0827ad","slug":"one-person-died-in-a-head-on-collision-between-a-pickup-truck-and-an-eco-vehicle-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Accident: पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, एक शख्स की मौत और तीन बच्चे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Accident: पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, एक शख्स की मौत और तीन बच्चे घायल
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में साप्ताहिक बाजार करके लौट रहे एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, उसके तीन बच्चे घायल हो गए हैं। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता भगत निवासी कमोसिंनडांड ने धरमजयगढ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके पति पौलाराम भगत (33) कल अपने तीनों बच्चों अर्पण भगत (9), अरूणा भगत (7), अलावा अंशु भगत (5) के साथ साप्ताहिक बाजार करने अपने ईक्को गाडी में सवार होकर धरमजयगढ गए थे। शाम करीब 7:30 बजे उसे फोन के जरिए सूचना मिला कि उसके पति और बच्चे जब घर लौट रहे थे, इस दरम्यान जब वे मिरीगुडा यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचे ही थे कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि पीकप वाहन एवं इक्को वाहन के बीच आमने-सामनें में एक्सीडेंट हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल बच्चे और उसके पिता पौलाराम भगत को सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया था। जहां पौलाराम भगत की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुनीता भगत की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।