{"_id":"6946c677b7af80d3980dcdd9","slug":"elderly-man-died-after-falling-from-a-speeding-tractor-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर बुजुर्ग की मौत, चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर बुजुर्ग की मौत, चालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:24 PM IST
सार
रायगढ़ में अठारह नाला पुल के पास गिट्टी लोड ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ने पर 60 वर्षीय महेशराम मांझी गिर गए और पहियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक समारू राम फरार हो गया।
विज्ञापन
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से नीचे गिरकर पहियों के नीचे आ जाने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अगासमार में अठारह नाला पुल के पास आज दोपहर गिट्टी लोड़ तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर महेशराम मांझी 60 साल की ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि देहजरी गांव निवासी पंचूराम पटेल के ट्रैक्टर को समारू राम चलाने का काम करता था और आज ट्रैक्टर में गिट्टी लेकर कही खाली करने जा रहे थे और उसी वाहन में महेशराम मांझी भी सवार था।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। जिससे यह घटना हो गई। इस दुर्घटना के बाद से चालक फरार हो गया है। बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।