{"_id":"694252945b11072bc604b51d","slug":"thieves-stole-two-lakh-rupees-from-the-scooter-s-storage-compartment-and-fled-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: स्कूटी की डिक्की से दो लाख रुपये लेकर फरार हुए दो चोर, पुलिस मामले की जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: स्कूटी की डिक्की से दो लाख रुपये लेकर फरार हुए दो चोर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:20 PM IST
विज्ञापन
Raigarh Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्कूटी की डिक्की से दो लाख रुपए नगदी रकम लेकर एक शख्स अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, नोनीबाई दीवान निवासी अंजोरीपाली ने खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ कल सुबह 10:30 बजे बैंक खरसिया से 2 लाख रुपये निकाल कर स्कूटी की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोनीबाई दीवान ने बताया कि रायगढ चौक से पहले साहू किराना दुकान में वे लोग किराना सामान ले रहे थे। इसी बीच एक लड़का आया और स्कूटी की डिक्की खोलकर उसमें रखे नगदी रकम दो लाख रुपये लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ रायगढ चौक की तरफ फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।