{"_id":"69469bc48c5274b4b3031173","slug":"two-motorcycles-collided-head-on-in-a-powerful-crash-resulting-in-the-death-of-two-people-grief-has-gripped-t-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ : दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ : दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:37 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने की घटना में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
हादसे के बाद बाइक के उड़े परखच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने की घटना में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टपरंगा निवासी कांशीराम भुईहर 60 साल, अपनी पत्नी द्रोपती भुईहर 58 साल के साथ अपनी बेटी के घर गिरसिमा गए हुए थे, जहां से कल शाम दोनों अपने गांव वापस लौट रहे थे। बाईक सवार पति-पत्नी जब टांगरघांट डूमरघुचा के बीच पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे बाईक क्रमांक सीजी 13 बीजी 6708 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दिया। बताया जा रहा कि इस दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आने की वजह से घटना स्थल पर ही कांशीराम की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में तमनार अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे युवक की भी मौत होनें की खबर
बताया जा रहा है कि दूसरे बाईक में सवार युवक को भी सिर, हाथ, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से उसके परिजनों के द्वारा उसे ओडिसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।