{"_id":"694781ea85c07d91600c7299","slug":"student-committed-suicide-by-hanging-herself-in-her-hostel-room-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: बीएससी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: बीएससी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
Raigarh News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिंदल यूनिवर्सिटी में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा प्रिंसी जो कि मूलतः जमशेदपुर टाटा की रहने वाली है और हॉस्टल में रहती थी। बीती रात नौ बजे के आसपास छात्रा ने अज्ञात कारणों से अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे हॉस्टल परिसर में सनसनी फैल गई।
छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतका के साथियों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, जिंदल यूनिवर्सिटी में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा प्रिंसी जो कि मूलतः जमशेदपुर टाटा की रहने वाली है और हॉस्टल में रहती थी। बीती रात नौ बजे के आसपास छात्रा ने अज्ञात कारणों से अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे हॉस्टल परिसर में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतका के साथियों से पूछताछ की जा रही है।