{"_id":"6948e2d3783edc9dfa0b73f5","slug":"several-people-have-died-in-an-elephant-attack-in-korba-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: कोरबा में हाथी का आतंक, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से रख रही नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: कोरबा में हाथी का आतंक, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से रख रही नजर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:49 AM IST
विज्ञापन
Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा वन मंडल में एक नर हाथी का विचरण ग्रामीणों के लिए खौफ का सबब बन गया है। पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों की जान लेने के बाद, यह हाथी लगातार कोरबा जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में घूम रहा है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात में जागने के लिए मजबूर हैं, जबकि वन विभाग की टीमें ड्रोन कैमरे की मदद से 24 घंटे हाथी पर नजर रखे हुए हैं।
Trending Videos
यह हाथी पहले बिलासपुर रेंज में एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल पहुंचा था। वहां इसने दो और महिलाओं को अपना शिकार बनाया। इसके बाद, हाथी ने कोरबा शहर से लगे बालको रेंज में भी एक ग्रामीण की जान ले ली और आसपास के जंगलों में विचरण करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में यह हाथी करतला रेंज के सुईयारा जंगल के बड़मार बीट में डेरा डाले हुए है। जानकारी के अनुसार, यह पिछले 72 घंटों में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है और करीब 40 गांवों से गुजरा है। हाथी का सफर कई गांवों के बीच और खेतों से होते हुए गुजर रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
वन विभाग ने स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती है। दो अलग-अलग वन विभाग की टीमें हाथी पर लगातार 24 घंटे नजर रखे हुए हैं। इन टीमों द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।