सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   young man created an obscene video of minor student using AI and shared

AI से अश्लील कांड: नाबालिग का फेक वीडियो बनाकर गांव वालों को भेजा, धमकी भी दी; आरोपी कब होगा गिरफ्तार?

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा जिले में एक 25 साल के युवक ने एआई से नाबालिग लड़की का फर्जी अश्लील फोटो-वीडियो बनाया और इसको गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी से इसकी शिकायत की।

young man created an obscene video of minor student using AI and shared
पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना पाली अंर्तगत ग्राम बनबंधा निवासी रतिराम यादव (25 वर्ष) ने एक नाबालिग लड़की का एआई जनरेटेड अश्लील फोटो  वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सप ग्रुप में वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार वालों को जानकारी हुई। तब इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से की गई। जहां इस मामले में थाना पाली में बीएनएस, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Trending Videos


जांचकर्ता अधिकारी कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को बनाया गया और प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। पीड़ित के परिजनों के साथ आ कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई है। प्रार्थी की शिकायत पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत की है कि युवक के खिलाफ अब तक गिरफ्तारी और कार्यवाही नहीं होने के कारण वो धमकी दे रहा है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस और साइबर को खरीद चुका हूं। मुझे और मेरी बेटी को धमकी दे रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर युवक के हौसले बुलंद है, समाज में और आसपास क्षेत्र में पीड़ित और उसके परिवार को बदनाम करने की युवक कोशिश कर रहा है। जिससे मानसिक रूप से पूरा परिवार परेशान है। युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोग भी सामने आए हैं। इसके शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।

नाबालिग छात्रा स्कूल में पढ़ाई करती है। जिसके चलते और भयभीत है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा घटना के बाद पीड़ित पक्ष को लगातार जान से धमकी दिया जा रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष के द्वारा चौंकी चैतमा थाना पाली में की गई। जिस पर 22 दिसंबर 2025 को थाना पाली में एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed