{"_id":"6949232631a2d9215e09ba56","slug":"video-massive-protest-against-tree-felling-in-korba-and-fir-registered-against-50-villagers-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"कूप कटिंग का भारी विरोध: सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट-DFO दफ्तर घेरा, महिलाएं गेट पर बैठीं; 50 पर FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कूप कटिंग का भारी विरोध: सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट-DFO दफ्तर घेरा, महिलाएं गेट पर बैठीं; 50 पर FIR दर्ज
कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:23 PM IST
Link Copied
करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत पसरखेत के कोलगा गांव में कूप कटिंग के विरोध को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कोलगा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कूप कटिंग पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण कोरबा वनमंडल कार्यालय (डीएफओ कार्यालय) पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने भीड़ को देखकर हड़कंप मच गया। स्थिति को भांपते हुए डीएफओ कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सिविल लाइन थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कूप कटिंग के दौरान ग्रामीणों ने जंगल में वन कर्मियों की टांगी और अन्य औजार जब्त कर लिए थे। इस मामले में करतला थाना में करीब 50 ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके विरोध में हाल ही में आसपास के छह गांवों के ग्रामीणों ने बैठक कर एकजुट होकर आंदोलन का निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि कोरबा वनमंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र में सेलेक्शन कम इम्प्रूवमेंट योजना के तहत कूप कटिंग का कार्य शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत कोलगा गांव के गुफा एरिया, बांधा पतरा, ढोंढटिकरा और मोहनपुर से मजदूर लगाकर पेड़ों की कटाई कराई जा रही है, जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। मौके पर सूचना मिलते हैं सिविल लाइन थाना पुलिस के अलावा मानिकपुर,कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि एक साल पहले भी कूप कटिंग को लेकर विरोध किया। रोक लगाने की मांग की है। वहीं स्थिति निर्मित हो गई है जिसे लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का विरोधी कूप कटिंग के चलते उनका जल जमीन और जंगल खत्म हो जाएगा। आने वाले दिनों में इससे उन्हें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। भारी संख्या में महिलाओं के विरोध को देखते हुए दफ्तर के बाहर वन और पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। रेंज ऑफिस के बाहर महिलाएं गेट पर बैठी रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।