{"_id":"6948ffe6a8b51dca08074f21","slug":"sensational-robbery-thieves-kidnapped-and-robbed-a-trailer-driver-tied-his-hands-and-feet-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सनसनीखेज लूटकांड: बदमाशों ने ट्रेलर चालक को अगवा कर लूटा, हाथ-पैर बांध रेलवे ट्रैक किनारे फेंका; पैर कटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनसनीखेज लूटकांड: बदमाशों ने ट्रेलर चालक को अगवा कर लूटा, हाथ-पैर बांध रेलवे ट्रैक किनारे फेंका; पैर कटा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में कुसमुंडा खदान गेट नंबर 6 के पास बोलेरो सवार लुटेरों ने ट्रेलर चालक को अगवा कर लूट लिया। हाथ-पैर रस्सी से बांधकर रेलवे लाइन किनारे फेंक भागे। घायल कड़ाके की ठंड में पूरी रात कराहता रहा।
कोरबा में सनसनीखेज लूट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुसमुंडा खदान में ट्रेलर खड़े कर खाना खाने जा रहे चालक को बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। उन्होंने थोड़ी दूर जाने के बाद चालक से तीन हजार नगदी से भरे पर्स व मोबाइल लूट लिया। वे चालक के हाथ पैर को रस्सी से बांध रेलवे लाइन के किनारे फेंक भाग निकले। ट्रेलर चालक खुले आसमान के नीचे कड़कती ठंड में पूरी रात पड़ा रहा। इस बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक के एक पैर की एड़ी कट गई और अलग हो चुकी थी। उसे दोस्त ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
Trending Videos
यह वाक्या सोमवार की सुबह कुसमुंडा गेट नंबर 6 के समीप सामने आया। दरअसल गेट नंबर 6 की ओर लोगों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर रेल पटरी के समीप पड़े युवक पर गई। वह किसी अनहोनी की आशंका से मौके पर पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने करीब जाकर देखा तो एक युवक पटरी के किनारे दर्द से कराह रहा था। उसके दोनों हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसके बाएं पैर की एडी कटकर अलग हो चुकी थी। उस व्यक्ति ने युवक की हालत देख रस्सी खोल उसे आजाद करा दिया। घायल युवक ने उसके मोबाइल से कॉल कर ट्रेलर चालक का काम करने वाले अपने दोस्त राजनाथ को दी। राजनाथ मौके पर पहुंचा तो भीड़ लगी थी।
घायल युवक मूलतः ग्राम बघनारी, थाना चोपन, जिला सोनभद्र यूपी निवासी विनोद कहार पेशे से वाहन चालक है। उन्होंने विनोद से तीन हजार रुपये व दस्तावेज से भरे पर्स के अलावा मोबाइल को लूट लिया। उसके दोनों हाथ-पैर को रस्सी से बांध रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया और बदमाश भाग निकले। विनोद खुली आसमान के नीचे कड़कते ठंड के बीच पूरी रात पड़ा रहा। इस बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से बाएं पैर का एड़ी कटकर अलग हो चुकी थी। लिहाजा उसके लिए पटरी से दूर जा पाना भी संभव नहीं था। बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मेमो भेज दिया है। मामले में जांच से ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।