{"_id":"6947a4ed0578f2813c053ce2","slug":"a-newly-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-six-months-after-her-wedding-in-korba-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: शादी के छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: शादी के छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:38 PM IST
सार
कोरबा में शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता ने जहर सेवन कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों को जानकारी होने पर नव विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले आए, जहां से उसे टीपी नगर स्थित निजी अस्पताल दाखिल कराया गया।
विज्ञापन
नवविवाहिता की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता ने जहर सेवन कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों को जानकारी होने पर नव विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले आए, जहां से उसे टीपी नगर स्थित निजी अस्पताल दाखिल कराया गया। यहां चार दिनों तक चले इलाज के बाद भी उसकी जान नही बचाई जा सकी। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में मृतिका के परिजनों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बहरहाल कार्यपालिक दंडाधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
करतला थानांतर्गत ग्राम बांधाखार में जयकिशन सिदार निवास करता है। वह खेती किसानी का काम करता है। उसकी शादी करीब 6 माह पहले 27 जून को रायगढ़ जिले के खरसियां थानांतर्गत ग्राम लोधिया में रहने वाली मालती सिदार से हुई थी। नवविवाहिता ने 16 दिसंबर की सुबह घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसकी भनक परिजनों को तब लगी, जब देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए करतला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात अन्यत्र रेफर कर दिया गया। परिजन उसे टीपी नगर स्थित निजी अस्पताल ले आए, जहां चार दिनों तक इलाज चलता रहा। बाद भी नवविवाहिता की जान नही बचाई जा सकी। उसने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल प्रबंधन की ओर सीएसईबी पुलिस को मेमों भेज दिया गया। मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़े होने के कारण पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी को अवगत कराया। कार्यपालिक दंडाधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्क्युरी पहुंचे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में मृतिका के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान पति सहित अन्य परिजनों ने मृतिका ने आत्मघाती कदम उठाने की वजह से अनभिज्ञता जाहिर की, जबकि मायके पक्ष के लोगों ने पति जयकिशन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उनका कहना था कि दोनों परिवारों में रिश्तेदारी थी। लिहाजा जयकिशन और मृतिका के बीच जान पहचान थी। वे एक दूसरे के करीब आ गए।लव मैरिज लिहाजा सामाजिक रिति रिवाज से उनकी शादी करा दी गई थी। जयकिशन विवाह के महज सप्ताह भर बाद से ही अपनी पत्नि से मारपीट करता था। यह सब उनकी आंखों के सामने भी हुई थी। उसकी प्रताड़ना से ही मालती से जहर का सेवन किया होगा। बहरहाल कार्यपालिक दंडाधिकारी ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच कर रही है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्क्युरी पहुंची मृतिका के बुआ उमा सिदार ने बताया कि मालती सिदार के सिर से बचपन में ही माता पिता का साया उठ गया था। दोनों की शादी मनपसंद से हुई थी। घटना की जानकारी उन्हें दो दिन बाद 19 दिसंबर को एक रिश्तेदार के माध्यम से मिली। उसने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जहर सेवन करने से इंकार की थी। जयकिशन शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था। उसने ही जबरिया जहर दिया होगा। युवती पढ़ी लिखी है और 12वीं पास है वही युवक के दसवीं पास बताया जा रहा है।