सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   constable who demanded a bribe for character verification has been suspended Deepak had gone to get his verif

कोरबा: चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने वाला आरक्षक निलंबित, नौकरी के लिए सत्यापन कराने गया था दीपक

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 21 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

कोरबा जिले में चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। दिनांक 20 दिसंबर 2025 को दीपक साहू (उम्र 21 वर्ष), निवासी ढोढीपारा, पुसके सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर, कोरबा ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञापन
constable who demanded a bribe for character verification has been suspended Deepak had gone to get his verif
रिश्वत मांगने वाला आरक्षक निलंबित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा जिले में चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। दिनांक 20 दिसंबर 2025 को दीपक साहू (उम्र 21 वर्ष), निवासी ढोढीपारा, पुसके सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर, कोरबा ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन के बदले कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति ने उनसे 1000 रुपये की मांग की।

Trending Videos


दीपक साहू ने बताया कि एनटीपीसी में उसकी जॉब लगा है इसके लिए चरित्र सत्यापन कराना है। उसके पास पैसे नहीं है और नौकरी भी जरूरी है जब उसने इसकी जानकारी उसे दी उसके बाद भी वह नहीं माना और पैसे की मांग करने लगा ऐसे में युवा बेरोजगार जाए तो जाए कहां और क्या करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच उप निरीक्षक प्रमोद चंद्राकर द्वारा कराई गई। जांच के दौरान आवेदक ने अपने बयान में शिकायत के तथ्यों की पुष्टि की। साथ ही पहचान पंचनामा की कार्यवाही में आवेदक ने प्र.आर. 315 सूर्यकांत द्विवेदी को पहचानते हुए बताया कि उन्हीं द्वारा 1000 रुपये की मांग की गई थी। यह कार्यवाही गवाहों की उपस्थिति में पूरी की गई।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्र.आर. 315 सूर्यकांत द्विवेदी, जिला विशेष शाखा, कोरबा को दिनांक 20.12.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार भत्ते देय होंगे। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि चरित्र सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अवैध रकम की मांग करना गंभीर अनुशासनहीनता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ढोड़ी पारा निवासी दीपक साहू ने बताया कि वे रायगढ़ में एनटीपीसी में हाइड्रा चलाने का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि गेट पास रिन्यूअल के लिए पुलिस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। जहां वे चरित्र सत्यापन के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे जहां प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी द्वारा ₹1000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई और तत्काल बना देने की बात कही गई। इस पूरे मामले में दीपक साहू ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed