Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Satna News: Road Peels Off During Minister’s Inspection, Quality Under Scanner, Action Ordered
{"_id":"6948b8c83ffd2b9a8a029ae6","slug":"satna-news-poor-road-construction-exposed-in-satna-newly-constructed-road-uprooted-as-soon-as-the-state-minister-stepped-on-it-instructions-for-action-against-pwd-engineer-and-contractor-video-goes-viral-on-social-media-satna-news-c-1-1-noi1431-3760875-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna News: निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री के पैरों से उखड़ी सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल, कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री के पैरों से उखड़ी सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल, कार्रवाई के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 10:15 AM IST
Link Copied
जिले के कोठी कस्बे के अंतर्गत आने वाले ग्राम नैना पोड़ी में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता उस समय कटघरे में आ गई, जब मध्य प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मौके पर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंत्री जब वाहन से उतरकर सड़क पर चलीं, तो पैर लगाते ही सड़क की ऊपरी परत उखड़ गई, जिससे निर्माण कार्य में घोर लापरवाही उजागर हो गई।
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी अपने विधानसभा क्षेत्र रैगांव के भ्रमण पर थीं, इसी दौरान वे उप तहसील कोठी पहुंचीं, जहां ग्राम नैना पोड़ी में लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क का आधे से अधिक हिस्सा पहले ही बन चुका है लेकिन उसकी गुणवत्ता बेहद कमजोर पाई गई।
निरीक्षण के दौरान सड़क की हालत देखकर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मौके पर ही नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से हो रहे निर्माण कार्यों में इस तरह की लापरवाही किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जवाब-तलब किया।
जांच में सामने आया कि यह सड़क करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है। निर्माण कार्य राजेश केला नामक संविदाकार द्वारा कराया जा रहा है। मंत्री के निरीक्षण में सड़क की ऊपरी परत का इस तरह उखड़ जाना निर्माण सामग्री और तकनीकी मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने संबंधित PWD इंजीनियर तथा संविदाकार राजेश केला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क निर्माण की तकनीकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपने को कहा गया है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर घटिया गुणवत्ता की सड़कें बनाई जाती हैं, जो कुछ ही समय में खराब हो जाती हैं। लोगों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और सड़क का निर्माण दोबारा मानक अनुसार कराया जाए।
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने साफ किया कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसे कार्यों की अचानक जांच की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।