{"_id":"694698bc2e6a62eaff0f15d3","slug":"murder-and-robbery-case-solved-four-accused-including-minor-arrested-weapons-and-vehicle-recovered-in-raipur-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: हत्याकांड और लूट की वारदात का खुलासा, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: हत्याकांड और लूट की वारदात का खुलासा, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:09 PM IST
सार
खरोरा और तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में हत्या तथा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरोरा और तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में हत्या तथा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, नगदी, दो मोटरसाइकिल और धारदार हथियार जब्त किए गए हैं।
खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौड़ा स्थित किंग ढाबा के पास 17 दिसंबर को तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश के दौरान ससहा गांव निवासी शिवकुमार साहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल शिवकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में खरोरा थाना में हत्या और लूट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
इसी दिन तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम बहेसर तालाब के पास एक अन्य घटना में तीन बदमाशों ने पूरन यादव और उसके साथी संदीप यादव को घेरकर मोबाइल और नगदी लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर संदीप को घायल कर दिया। यहां भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।
दोनों गंभीर वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, खरोरा और तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों पर निगरानी रखी। जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले।
टीम ने खरोरा प्रकरण में खिलेश उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू और ओमकार साहू उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और दो धारदार हथियार बरामद किए गए। वहीं तिल्दा-नेवरा मामले में खिलेश, विक्की और एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। इनके पास से लूट का मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई।
Trending Videos
खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौड़ा स्थित किंग ढाबा के पास 17 दिसंबर को तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश के दौरान ससहा गांव निवासी शिवकुमार साहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल शिवकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में खरोरा थाना में हत्या और लूट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दिन तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम बहेसर तालाब के पास एक अन्य घटना में तीन बदमाशों ने पूरन यादव और उसके साथी संदीप यादव को घेरकर मोबाइल और नगदी लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर संदीप को घायल कर दिया। यहां भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।
दोनों गंभीर वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, खरोरा और तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों पर निगरानी रखी। जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले।
टीम ने खरोरा प्रकरण में खिलेश उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू और ओमकार साहू उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और दो धारदार हथियार बरामद किए गए। वहीं तिल्दा-नेवरा मामले में खिलेश, विक्की और एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। इनके पास से लूट का मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई।