{"_id":"69245141b429f2ba7c08d8b9","slug":"naxalites-flee-from-the-forest-after-seeing-the-police-maoist-items-recovered-during-search-in-rajnandgaon-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव: पुलिस देख जंगल से भागे नक्सली, सर्चिंग के दौरान माओवादियों का सामान बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव: पुलिस देख जंगल से भागे नक्सली, सर्चिंग के दौरान माओवादियों का सामान बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:08 PM IST
सार
राजनांदगांव में थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौहापानी जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली सामग्रियों की महत्वपूर्ण बरामद की गई है।
विज्ञापन
नक्सलियों का सामान बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजनांदगांव में थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौहापानी जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली सामग्रियों की महत्वपूर्ण बरामदगी 19 नवबंर को जिले के थाना बोरतलाव के ग्राम कौहापानी के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की प्राप्त स्थानीय सूचना पर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश,जिला गोंदिया महाराष्ट्र जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना की गयी थी,सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के निरीक्षक आशीष शर्मा गोली लगने से शहीद हो गए।
Trending Videos
लगातार पुलिस के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था,मुठभेड़ पश्चात् नक्सलियों की घेराबंदी हेतु अभियान को और अधिक तीव्र किया गया और लगभग 300 अतिरिक्त बल को ऑपरेशन में शामिल करते हुए लगातार 3-4 दिनों तक सघन सर्चिंग की गई,ऑपरेशन के द्वितीय चरण में एसटीएफ छत्तीसगढ़,डीआरजी राजनांदगांव और डीआरजी मोहला-मानपुर की प्रमुख भागीदारी रही,सर्चिंग पार्टी नक्सलियों के डेरे तक पहुंची,जहां पुलिस को देख नक्सली अपने सामान को छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना स्थल से बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री एवं नक्सली सामग्री बरामद की गई,जिनमें नक्सलियों के वर्दी,पिट्ठू बैग लिखे हुए दस्तावेज एवं डायरियां,वर्दियां,सोलर पैनल एवं चार्जिंग सेट्स,खाना बनाने के बर्तन,टेंट,तिरपाल, वॉकी-टॉकी सेट,विस्फोटक सामग्री,राशन सामग्री फोर्स के द्वारा जब्त किया गया हैं,मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर भारी खून के धब्बे पाए गए,जिससे यह आशंका है कि इस मुठभेड़ में कम से कम 03 नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं,जिनमें एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।