Operation Sindoor: सीएम साय ने कहा- हर-हर महादेव, विजय और अरुण बोले- ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है
Operation Sindoor 2025: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है।
विस्तार
हर हर महादेव
वंदे मातरम् 🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/0ywYNhTqFcविज्ञापन— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 6, 2025विज्ञापन
वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर सेना के शौर्य की तारीफ की। आतंकियों ने कहा था मोदी को बता देना, कल रात पीएम मोदी ने बता दिया, आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिला दिया…। दूसरे ट्वीट में लिखा कि "ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है"। "सबका का बदला लिया जाएगा"। ऑपरेशन सिंदूर ----
"चुन चुन कर बदला लिया जाएगा"
आतंकियों ने कहा था मोदी को बता देना
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) May 7, 2025
कल रात मोदी जी ने बता दिया -- आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिला दिया…#OperationSindoor pic.twitter.com/XZ8uMVSfQu
अरुण साव ने लिखा कि जब नाश मनुज पर छाता है। पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 "सिंदूर" उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है।
घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। वंदे मातरम्।
जब नाश मनुज पर छाता है।
— Arun Sao (@ArunSao3) May 7, 2025
पहले विवेक मर जाता है।।
पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 "सिंदूर" उजाड़े थे,
आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है।
ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है।
घर में… pic.twitter.com/3vUU6m9W6c