{"_id":"6819cc279a7fe931300fe4a0","slug":"paddy-crop-destroyed-due-to-unseasonal-rain-and-hailstorm-in-mahasamund-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: महासमुंद में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसल बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: महासमुंद में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसल बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की लगाई गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 06 May 2025 03:31 PM IST
सार
महासमुंद में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने 20 गांवों में हजारों एकड़ धान की फसल नष्ट कर दी। प्रभावित किसानों ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है।
विज्ञापन
किसान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महासमुंद जिले में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल को नष्ट कर दिया है। सिरपुर, झलप और पटेवा क्षेत्र के करीब 20 गांवों में पकी धान की बालियां ओलावृष्टि से बर्बाद हो गईं, जिससे किसान परेशान हैं। प्रभावित किसानों ने कलेक्टर से प्राकृतिक आपदा के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।
Trending Videos
किसानों हीरालाल निषाद और माखन सेन ने बताया कि दो से तीन दिन तक चले खराब मौसम, आंधी-तूफान, बारिश और करीब 20 मिनट की ओलावृष्टि ने उनकी और सैकड़ों किसानों की रबी सीजन की फसल को तबाह कर दिया। उन्होंने बताया कि एक एकड़ धान की खेती पर 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन इस आपदा के कारण लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने एकजुट होकर कलेक्टर विनय कुमार लांगे से मुलाकात कर मुआवजे की गुहार लगाई। कलेक्टर ने बताया कि फसल नुकसान की शिकायत मिली है और तहसीलदार, आरआई व पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के अनुसार उचित समाधान किया जाएगा।