{"_id":"6979b136d42d255b880cb8fc","slug":"paddy-procurement-picks-up-in-chhattisgarh-23-48-lakh-farmers-receive-payment-of-rs-29-597-crore-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तेज, 23.48 लाख किसानों को मिला 29 हजार 597 करोड़ का भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तेज, 23.48 लाख किसानों को मिला 29 हजार 597 करोड़ का भुगतान
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान पूरी रफ्तार से चल रहा है। अब तक राज्य के 23.48 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचकर योजना का लाभ लिया है।
छत्तीसगढ़ धान खरीदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान पूरी रफ्तार से चल रहा है। अब तक राज्य के 23.48 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचकर योजना का लाभ लिया है। सरकार की समयबद्ध और डिजिटल व्यवस्था के चलते खरीदी केंद्रों पर किसानों की लगातार भागीदारी देखने को मिल रही है।
धान खरीदी के बदले किसानों को अब तक कुल 29,597 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। खास बात यह है कि धान बेचने के 48 घंटे के भीतर ही राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जा रही है। इससे किसानों को समय पर पैसा मिल रहा है और बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो गई है। राज्य में प्रतिदिन औसतन 3 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा के बावजूद तौल, गुणवत्ता जांच और भंडारण की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
आने वाले तीन दिनों में करीब 1.5 लाख और किसानों के धान बेचने के लिए केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी खरीदी केंद्रों पर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसानों की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली को भी प्रभावी बनाया गया है। इस दौरान 70 हजार से अधिक नए टोकन जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल रोजाना औसतन 22 हजार टोकन जारी किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को अपनी बारी के अनुसार व्यवस्थित ढंग से धान बेचने का मौका मिल रहा है और भीड़ की समस्या भी नहीं हो रही है।
कुल मिलाकर इस साल की धान खरीदी व्यवस्था किसान हितैषी, पारदर्शी और तकनीक आधारित साबित हो रही है। तेज़ खरीदी, समय पर भुगतान और बेहतर प्रबंधन से न सिर्फ किसानों का भरोसा बढ़ा है, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
Trending Videos
धान खरीदी के बदले किसानों को अब तक कुल 29,597 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। खास बात यह है कि धान बेचने के 48 घंटे के भीतर ही राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जा रही है। इससे किसानों को समय पर पैसा मिल रहा है और बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो गई है। राज्य में प्रतिदिन औसतन 3 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा के बावजूद तौल, गुणवत्ता जांच और भंडारण की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
आने वाले तीन दिनों में करीब 1.5 लाख और किसानों के धान बेचने के लिए केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी खरीदी केंद्रों पर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसानों की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली को भी प्रभावी बनाया गया है। इस दौरान 70 हजार से अधिक नए टोकन जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल रोजाना औसतन 22 हजार टोकन जारी किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को अपनी बारी के अनुसार व्यवस्थित ढंग से धान बेचने का मौका मिल रहा है और भीड़ की समस्या भी नहीं हो रही है।
कुल मिलाकर इस साल की धान खरीदी व्यवस्था किसान हितैषी, पारदर्शी और तकनीक आधारित साबित हो रही है। तेज़ खरीदी, समय पर भुगतान और बेहतर प्रबंधन से न सिर्फ किसानों का भरोसा बढ़ा है, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।