{"_id":"67dc1ce37bc79cff2b0f8010","slug":"police-arrested-accused-who-assaulted-a-youth-in-janjgir-champa-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: रास्ता रोककर शराब पीने के लिए मांगे पैसे, मना किया तो युवक के साथ की मारपीट; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: रास्ता रोककर शराब पीने के लिए मांगे पैसे, मना किया तो युवक के साथ की मारपीट; आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 20 Mar 2025 07:51 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट की।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा रेलवे फाटक के पास रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी युवक प्रेम कुमार यादव को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos
पीड़ित मनोज भगत बाधिनपुर का रहने वाला है। वह अपने दोस्त निखिल के साथ गुरुवार की सुबह करीबन 10 बजे कैंप से कोसमंदा बस्ती की ओर घर जा रहा था। इस बीच आरोपी प्रेम कुमार यादव (20) रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था। शराब पीने के लिए प्रेम कुमार पैसे की मांग करने लगा। पैसा नहीं होने की बात कहने पर उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इससे चोट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांपा थाने में पीड़ित मनोज भगत की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान आरोपी प्रेम कुमार यादव की पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे उसके गांव के पास से हिरासत में लिया गया और घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूला किया है। आरोपी के खिलाफ धारा बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।