{"_id":"6882202b530e1e72a80e767a","slug":"police-arrested-accused-who-cheated-crores-of-rupees-in-janjgir-champa-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में करोड़ों की ठगी: कम समय में मुनाफे का दिया झांसा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में करोड़ों की ठगी: कम समय में मुनाफे का दिया झांसा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 24 Jul 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा में नकुल साहू ने ज्यादा ब्याज का लालच देकर 1.15 करोड़ की ठगी की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कम समय में ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले ठगी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मुख्य आरोपी नकुल साहू और उसके साथियों ने दर्जनों लोगों से 1.15 करोड़ रुपये की ठगी की।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को नकद और आरटीजीएस के माध्यम से पैसे जमा कराने के लिए उकसाया गया। जब रकम लौटाने की बारी आई तो आरोपी बहानेबाजी करने लगा। 22 जुलाई को शिकायतकर्ता परमेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकुल साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर ने किया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लालच भरे ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच करें।