{"_id":"67f678ee40c5135bc103bb22","slug":"police-arrested-accused-who-misdeed-a-woman-on-pretext-of-marriage-in-janjgir-champa-2025-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: 'पति को तलाक दे दो मैं शादी करूंगा', झांसा देकर सुरेंद्र ने किया शारीरिक शोषण; पीड़िता ने बताई आपबीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: 'पति को तलाक दे दो मैं शादी करूंगा', झांसा देकर सुरेंद्र ने किया शारीरिक शोषण; पीड़िता ने बताई आपबीती
अमर उजाला नेटवर्रक, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 09 Apr 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा जिले में शादी का झांसा देकर एक शख्स ने शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र कश्यप (34) निवासी हरदीहरि, नवागढ़ के रूप में हुई है।

Trending Videos
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पहले हो चुकी थी। इस बीच सुरेंद्र कश्यप महिला की ससुराल पहुंचा और कहा कि उन दोनों के बीच पहले से संबंध हैं। अपने पति को तलाक दे दो और मैं शादी करूंगा। इसके कुछ समय बाद तलाक हो गया। सुरेंद्र कश्यप ने शादी का वादा कर महिला के साथ संबंध बनाए और जब शादी की बात की तो वह टालमटोल करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच वह कोर्ट में शादी करूंगा कहते हुए अपने साथ ले जा रहा था, तभी बीच सड़क पर बाइक को रोक कर मारपीट की और वहां से चला गया। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।