{"_id":"6867c1c567258e954a039bc5","slug":"police-arrested-an-accused-of-cattle-smuggling-in-janjgir-champa-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जांजगीर चांपा में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार, सात मवेशी और वाहन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जांजगीर चांपा में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार, सात मवेशी और वाहन जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:06 PM IST
सार
जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई कर सात गाय-बैलों को क्रूरतापूर्वक भरे पिकअप वाहन से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
विज्ञापन
आरोपी तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन (छोटा हाथी, क्रमांक CG 12 AX 3920) में क्रूरतापूर्वक भरे गए 07 गाय-बैल और बछड़ों को बरामद किया है। इस मामले में आरोपी संजय कुमार जांगड़े (उम्र 31 वर्ष), निवासी केरा, थाना नवागढ़, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Trending Videos
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरा रोड से मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर शिवरीनारायण पुलिस ने दुरपा मोड़ के पास वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में 07 गाय-बैल और बछड़ों को अमानवीय तरीके से भरे हुए पाया गया। पशुओं के शरीर पर चोटों के निशान थे और खून निकल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में वाहन चालक संजय कुमार जांगड़े ने स्वीकार किया कि वह मवेशियों को केरा से बिलाईगढ़-टुंड्री की ओर तस्करी के लिए ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।