{"_id":"6942670922a8378b330addf6","slug":"police-arrested-five-accused-of-vandalizing-hanuman-statue-in-raipur-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: रायपुर में हनुमान प्रतिमा खंडित करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: रायपुर में हनुमान प्रतिमा खंडित करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:47 PM IST
सार
राजधानी रायपुर के धरमनगर इलाके में हनुमान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रायपुर के धरमनगर इलाके में हनुमान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई।
टिकरापारा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कारोबारी अरिहंत पारख के अलावा मोहित कुमार लखेर, गणेश कुर्रे, भूपेश केवट और जेसीबी चालक मेहराब खान शामिल हैं।
जांच के दौरान यह भी उजागर हुआ कि आरोपी मोहित लखेर ने घटना के समय खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की थी, ताकि मौके की स्थिति को प्रभावित किया जा सके। इस कृत्य को गंभीर मानते हुए उसके खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया था। इस मशीन को जब्त कर लिया गया है और इसके उपयोग से जुड़ी भूमिका को लेकर आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस ने साफ कहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश या अन्य लोगों की संलिप्तता तो नहीं है।
Trending Videos
टिकरापारा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कारोबारी अरिहंत पारख के अलावा मोहित कुमार लखेर, गणेश कुर्रे, भूपेश केवट और जेसीबी चालक मेहराब खान शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान यह भी उजागर हुआ कि आरोपी मोहित लखेर ने घटना के समय खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की थी, ताकि मौके की स्थिति को प्रभावित किया जा सके। इस कृत्य को गंभीर मानते हुए उसके खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया था। इस मशीन को जब्त कर लिया गया है और इसके उपयोग से जुड़ी भूमिका को लेकर आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस ने साफ कहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश या अन्य लोगों की संलिप्तता तो नहीं है।