{"_id":"6867d4b0e7cad8cf1e03f322","slug":"police-arrested-six-accused-of-cyber-fraud-in-janjgir-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर में साइबर ठगी का पर्दाफाश: छह म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 31.49 लाख रुपये की ठगी की रकम हुई ट्रांसफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर में साइबर ठगी का पर्दाफाश: छह म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 31.49 लाख रुपये की ठगी की रकम हुई ट्रांसफर
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 04 Jul 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल 16 म्यूल अकाउंट्स का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन खातों में 31.49 लाख रुपये की ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी, जिसे कमीशन के बदले ठगों को किराए पर दिया गया था।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले की साइबर सेल और शिवरीनारायण पुलिस ने साइबर ठगी में उपयोग होने वाले फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खातों में 31 लाख 49 हजार 312 रुपये की साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। ये खाते साइबर ठगों को कमीशन के बदले किराए पर दिए गए थे, ताकि ठगी की रकम को इनमें जमा किया जा सके।

Trending Videos
भारत सरकार के 'समन्वय पोर्टल' के माध्यम से रायपुर साइबर सेल को इन खातों की जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि शिवरीनारायण स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के 16 खातों में साइबर ठगी की रकम जमा की गई थी। पूछताछ में आरोपी भोलाराम कुम्हार ने खुलासा किया कि उसने लखन लाल सुल्तान के कहने पर कमीशन के बदले अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखन लाल सुल्तान ने स्वीकार किया कि वह एक एजेंट के रूप में काम करता था और प्रति खाता 12 से 15 हजार रुपये लेकर 10-15 खातों की जानकारी रायगढ़ जेल में बंद साइबर ठग गांधी शान्डे को दी थी। पुलिस ने सभी संदिग्ध खातों को होल्ड कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 259/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111(बी), और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।