{"_id":"6814d558004547e00d01edc6","slug":"police-arrested-the-husband-accused-of-murdering-his-wife-in-raigarh-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: 50 रुपये के लिए गला दबाकर की पत्नी की हत्या, ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंका शव; आरोपी पति साथी संग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: 50 रुपये के लिए गला दबाकर की पत्नी की हत्या, ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंका शव; आरोपी पति साथी संग गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 03 May 2025 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में 29 अप्रैल को पति ने 50 रुपये न देने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति बिसाहू माझी और साक्ष्य छिपाने वाले उमेश बंजारा को गिरफ्तार किया।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
लैलूंगा थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक ईंट भट्ठे के गड्ढे में 42 वर्षीय महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका के पति ने शराब के लिए 50 रुपये न देने पर गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
लैलूंगा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति बिसाहू माझी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि पैसे को लेकर हुए विवाद में उसने पत्नी को पीटा और गला दबाकर मार डाला, फिर शव को ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस जांच में पता चला कि दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक तौर पर बिसाहू ने दावा किया था कि पत्नी गड्ढे में गिरकर मरी, लेकिन शव और घटनास्थल के निरीक्षण से मामला संदिग्ध पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि भट्ठा मालिक के बेटे उमेश बंजारा (27) को घटना की जानकारी थी, लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी और साक्ष्य छिपाने की कोशिश की। इसके लिए उसके खिलाफ धारा 239 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
मृतका और उसका पति डेढ़ महीने से भट्ठे में काम कर रहे थे और वहीं रहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।