{"_id":"6821e832c552af8df406e461","slug":"police-arrested-three-accused-in-murder-case-in-janjgir-champa-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: बदले की भावना से युवक का रास्ता रोककर डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, इलाज के दौरान मौत; तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: बदले की भावना से युवक का रास्ता रोककर डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, इलाज के दौरान मौत; तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 12 May 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा जिले जिले में रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में मामूली विवाद के बाद बदले की भावना से रास्ता रोककर डंडे और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। बिर्रा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया।

Trending Videos
घटना से एक दिन पहले गांव में शादी समारोह के दौरान मृतक देवी प्रसाद उर्फ दीवान कश्यप और मुख्य आरोपी रामेश्वर कश्यप के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसी रंजिश में रामेश्वर ने अपने साथियों संजीव कुमार कश्यप, दूजराम कश्यप और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर 10 मई को बाजार से घर लौट रहे देवी प्रसाद पर रास्ते में डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर रूप से घायल देवी प्रसाद को पहले जांजगीर जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी रामेश्वर कश्यप सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त डंडा और लोहे की रॉड भी बरामद कर लिए हैं।