{"_id":"67e816d065c4481b7e04d64d","slug":"policearrested-12-accused-playing-gambling-in-janjgir-champa-2025-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जांजगीर चांपा में पुलिस ने जुआ खेलते 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 22,900 रुपये बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जांजगीर चांपा में पुलिस ने जुआ खेलते 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 22,900 रुपये बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 29 Mar 2025 09:20 PM IST
सार
जांजगीर चांपा पुलिस जिले में पुलिस ने 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और 22,900 रुपये की नकद राशि बरामद की है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और 22,900 रुपये की नकद राशि बरामद की है।
Trending Videos
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ग्राम सिवनी में तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश मुखबिर के सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों से 22,900 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रेड में थाना चांपा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।