{"_id":"683a9adadcd4a13937014013","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-a-high-speed-trailer-vehicle-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, सड़क हादसे में गई जान; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, सड़क हादसे में गई जान; परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 31 May 2025 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कंपनी में काम करके घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट में लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ।

Raigarh Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कंपनी में काम करके घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट में लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेगड़ा निवासी योगेश राठिया 25 साल जो कि मां शाकंबरी पावर प्लांट काम करता था। कल दोपहर काम खत्म करके जब योगेश अपने गांव लौट रहा था, इसी बीच रायगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए आरोपी चालक को पालिघाट के पास से गिरफ्तार किया गया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेगड़ा निवासी योगेश राठिया 25 साल जो कि मां शाकंबरी पावर प्लांट काम करता था। कल दोपहर काम खत्म करके जब योगेश अपने गांव लौट रहा था, इसी बीच रायगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए आरोपी चालक को पालिघाट के पास से गिरफ्तार किया गया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।