{"_id":"6818dbd7050a1269740553f0","slug":"auto-driver-reached-sp-office-after-not-getting-any-hearing-in-raigarh-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: अज्ञात लोगों ने ऑटो फूंका... सुनवाई न होने पर चालक पहुंचा एसपी ऑफिस, न्याय की गुहार लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: अज्ञात लोगों ने ऑटो फूंका... सुनवाई न होने पर चालक पहुंचा एसपी ऑफिस, न्याय की गुहार लगाई
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 05 May 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित मानिक दास ने बताया कि किसी तरह की कार्रवाई नहीं होते देख आज जब वे एसपी कार्यालय जा रहे थे, इसी बीच सिटी कोतवाली की पुलिस उन्हें थाने लाकर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पीड़ित ने बताया कि जिस ऑटो को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले किया वह उसके परिवार के पालन पोषण का एकमात्र सहारा था।

कार्रवाई न होने से न्याय की गुहार लगाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों एक गरीब ऑटो चालक के ऑटो को अज्ञात आरोपियों के द्वारा आग के हवाले कर देने के बाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर दुखी होकर आज पीड़ित अपनी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों के साथ हाथों में तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल की रात इंदिरा नगर निवासी ऑटो चालक मानिक दास महंत के ई-रिक्शा में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। इस मामले की शिकायत अगले ही दिन 28 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाने में करने के बावजूद आज तक न तो पीड़ित शख्स को पावती दी गई और ना ही ऑटो में आग लगाने वाले आरोपियों को पकड़ने को लेकर किसी प्रकार की पहल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित परिवार जिसमें तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं वो तख्ती लेकर गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार की तख्ती में लिखा था एसपी साहब मेरे परिवार का गोली मरवा दो या फिर हमे न्याय दिलवाएं। पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि 27 अप्रैल की रात दो बजे के आसपास अज्ञात शख्स ने उसके ऑटो को आग के हवाले कर दिया, जिससे ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना को एक सप्ताह से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद सिटी कोतवाली थाने का कोई भी स्टाफ जांच के लिये मौके पर नहीं पहुंचा है।
पीड़ित मानिक दास ने बताया कि किसी तरह की कार्रवाई नहीं होते देख आज जब वे एसपी कार्यालय जा रहे थे, इसी बीच सिटी कोतवाली की पुलिस उन्हें थाने लाकर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पीड़ित ने बताया कि जिस ऑटो को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले किया वह उसके परिवार के पालन पोषण का एकमात्र सहारा था। उसने फाइनेंस में ऑटो को खरीदा था। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें खाने पीने के अलावा किस्त पटाने सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।