{"_id":"6707d024ff2406d56309fd1a","slug":"crime-in-raigarh-girl-body-found-in-a-canal-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime In Raigarh: नहर में मिली एक लड़की की लाश, इलाके में फैली सनसनी; शिनाख्त होनी बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime In Raigarh: नहर में मिली एक लड़की की लाश, इलाके में फैली सनसनी; शिनाख्त होनी बाकी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 10 Oct 2024 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अज्ञात लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस अज्ञात शव की जांच में जुटी हुई है। पहचान होना बाकी है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरूवार की सुबह नहर में एक अज्ञात लड़की की तैरती हुई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरगढ़ में गुरूवार की सुबह एक अज्ञात लड़की की गांव के नहर में तैरती हुई संदिग्ध परिस्थितियो में लाश मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस नहर में युवती की लाश मिली है। वह कोरबा जिले से निकलती है और मृतका की लाश दो-तीन दिन पुरानी लग रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आज सुबह गांव की नहर में शव मिलने की जानकारी उन्होंने खरसिया थाने ने दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतका की शिनाख्त और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इस संबंध में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि नहर में बहती हुई जो लाश मिली है। वह दो दिन पुरानी है। मृतका की शिनाख्त के लिये सभी थानों से गुम इंसान संबंधी जानकारी मांगी जा रही है।