{"_id":"68a7f98b678b1041ef003137","slug":"goods-worth-rs-1-lakh-including-cash-and-jewellery-stolen-from-teacher-s-house-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया साफ
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 22 Aug 2025 10:31 AM IST
विज्ञापन

Raigarh Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरो ने एक शिक्षक के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने नकदी और जेवर समेत करीब एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक बजरंग बघेल ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह सीतापुर में था, उसके पिता ने बताया कि घर में चोरी हो गई है। इस सूचना के बाद जब वह सीतापुर से बन्धनपुर बौराहाडांड अपने घर आया तो देखा कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे थे और घर के सभी कमरों एवं दो आलमारी, एक बडी पेटी का ताला तोड़कर नकदी रकम 40 हजार, सोने का जेवर, कांस्य की 2 नग लोटा एवं 2 नग कांस्य की थाली के अलावा अन्य सामान को मिलाकर चोरों ने उसके घर से तक़रीबन एक लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक बजरंग बघेल ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह सीतापुर में था, उसके पिता ने बताया कि घर में चोरी हो गई है। इस सूचना के बाद जब वह सीतापुर से बन्धनपुर बौराहाडांड अपने घर आया तो देखा कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे थे और घर के सभी कमरों एवं दो आलमारी, एक बडी पेटी का ताला तोड़कर नकदी रकम 40 हजार, सोने का जेवर, कांस्य की 2 नग लोटा एवं 2 नग कांस्य की थाली के अलावा अन्य सामान को मिलाकर चोरों ने उसके घर से तक़रीबन एक लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन